रामगढ़, अप्रैल 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का मिलन समारोह गुरुवार को रांची में आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न यूनियन के दर्जनों लोगों ने राकोमयू का दामन थामा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह से उपस्थित थे। भुरकुंडा शाखा सचिव शिवशंकर उर्फ टुनटुन पांडेय के नेतृत्व में किशोर नायक, सूरज करमाली, सिकंदर नायक, मनोज करमाली, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, देवनाथ बाउरी, गुड्डू महतो, राज करमाली, लाल साव, सुबोध कुमार, राजेश कुमार समेत दर्जनों लोगों ने राकोमयू की सदस्यता ग्रहण किया, जिनका स्वागत अध्यक्ष कुमार जय मंगल ने माला पहनाकर किया। कहा कि राकोमयू सिर्फ एक यूनियन नहीं, मजदूरों की आवाज है। हम कोल क्षेत्र के हर श्रमिक के हक, सम्मान और अधिकार की लड़ाई विधानसभा से लेकर स...