सीवान, सितम्बर 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शारदीय नवरात्र के छट्ठें दिन षष्ठी-सप्तमी को मां का पट खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गए हैं, जहां देवी दुर्गा की प्रतिमाएं विभिन्न मुद्राओं में महिषासुर का वध करते हुए स्थापित की गई है। चकाचौंध रौशनी से नहा रहे पूजा पंडालों की भव्यता व सजावट देखने के लिए लोग काफी उत्साहित दिख रहे थे।ॐ सर्व मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्येत्र त्रयंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ लोग मां दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने लगे। वहीं, भक्तों ने भगवती के सातवें स्वरुप मां कालरात्रि देवी का दर्शन पूजन सोमवार को किए। मां के इस स्वरूप की पूजा अर्चना के लिए शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में स...