देहरादून, मई 5 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सोमवार को कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इसमें पहलगाम में आंतकवादी घटना पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। वक्ताओं ने देहरादून शहर में मजार तोड़ने, कश्मीरियों पर हमला करने, नैनीताल में हुई घटना को लेकर चिंता जताई। विभिन्न मुद्दों को लेकर 9 मई से आंदोलन करने की बात कही। इसके अलावा कार्ल मार्क्स की 215 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पार्टी द्वारा श्रृद्धासुमन अर्पित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में जो नफरत फैलाई जा रही है, वह सरकार की शह पर है। इससे निपटने के लिए जनता के बीच जाएंगे। बैठक में केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजेन्द्र नेगी, राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, इन्दु नौडियाल, महेन्द्र जखमोला, भूपाल सिंह रावत, राजा...