गिरडीह, जून 18 -- बगोदर, प्रतिनिधि। जिप सदस्य सह भाजपा के मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बगोदरडीह जलापूर्ति योजना एवं बिजली की अनियमित आपूर्ति पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद बगोदरडीह जलापूर्ति योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। इसके अलावा बिजली की लचर आपूर्ति से उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मंगलवार को डीसी से मुलाकात कर मामले को लेकर मांग पत्र सौंपा है। जिसमें बगोदरडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लाभ ग्रामीणों को दिलाए जाने एवं बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने की दिशा में पहल किए जाने की मांग की गई है। जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने कहा कि जिला परिषद की बैठक में बगोदरडीह जलापूर्ति योजना बंद रहने का मामला पहले तो 8 जनवरी को उठाया था, मगर किसी तरह क...