गढ़वा, जुलाई 15 -- गढ़वा। गढ़वा पुलिस ने सोमवार की रात विशेष छापामारी अभियान चलाते हुए विभिन्न मामलों में 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई जिला अंतर्गत विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में वारंट व कुर्की के आदेशों के अनुपालन के तहत की गयी। छापेमारी में चार पुलिस उपाधीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छह पुलिस निरीक्षक, तीन पुलिस अवर निरीक्षक, 31 सहायक अवर निरीक्षक, 15 हवलदार व 34 जवानों को लगाया गया था। उधर पुलिस की ओर से अपील की गई है कि समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने में सभी लोग सहयोग करें। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...