लखीमपुरखीरी, मई 29 -- खमरिया। ईसानगर पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित 12 वारंटियों को गिरफ्तार कर सम्बंधित न्यायालय में पेश किया। वांछित वारंटी पेशियों पर नहीं जा रहे थे। जिस वजह से उनके गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। ईसानगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया सुदामा निवासी ढखनिया, दिलीप पुत्र राधेश्याम निवासी ढखिनिया, रामगुलाम उर्फ गुलाम निवासी टेकीपुरवा, लल्लन बिहारी निवासी रुद्रपुर थाना ईसानगर, श्रीराम निवासी मिर्जापुर, कुन्ज बिहारी निवासी धुंधा कला, गंगा निवासी धुंधा कलां,प्रकाश निवासी मिश्रगांव, गया प्रसाद निवासी मिश्रगांव, रामप्रकाश निवासी सेमरना, तुम्मन उर्फ जाबिर निवासी बोझिया, अख्तर निवासी बोझिया को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उप निरीक्षक राजकुमार सरोज,उप निरीक्षक हरेन्द्र कुमार,उप निरीक्षक अनिल वर्मा,हे...