कोडरमा, मई 2 -- जयनगर। थाना क्षेत्र से लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि कोर्ट से निर्गत लंबे समय से तीनों वारंटी फरार चल रहे थे। थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों में बतासिया देवी, पति- सुभाष पंडित पहरीडीह,मुकेश पंडित, पिता- सुभाष पंडित, पहरीडीह और धीरज पांडेय, पिता- सच्चिदानंद पांडेय जयनगर निवासी, जो विभिन्न मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे। कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के अनुसार तीनों को कोडरमा जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह ने आगे कहा कि जो भी लंबे समय से किसी भी मामले को लेकर फरार चल रहे हैं, वह जल्द से जल्द माननीय कोर्ट में आत्म समर्पण कर दें,अन्यथा या कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...