कटिहार, जुलाई 4 -- आजमनगर, एक संवाददाता विभिन्न मामलों में थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से तीन महिला तथा दो पुरुष गिरफ्तार किए गए। पुलिस सूत्र के अनुसार सभी आरोपी वर्षों से फरार चल रहे थे। हालांकि गिरफ्तारी के लिए आजमनगर पुलिस जगह-जगह पर लगातार छापेमारी कर रही थी। परंतु आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आजमनगर पुलिस को तीन महिला आरोपी तथा दो पुरुष वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...