कोडरमा, दिसम्बर 14 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि प्रखंड सह अंचल सभागार में विभिन्न प्रशासनिक एवं राजस्व मामलों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गॉडविन कुजूर ने की। इस दौरान अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी, अंचल निरीक्षक प्रमोद सिंह एवं राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति में अंचल से संबंधित अभिलेखों की गहन जांच की गई। बैठक के क्रम में चल रहे जमीनी मामलों की समीक्षा करते हुए दाखिल-खारिज (म्यूटेशन), दोहरा जमाबंदी, मालगुजारी सहित अन्य कार्यालयीन कागजातों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन एवं अभिलेखों के अद्यतन का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात एसआईआर से संबंधित विषयों को लेकर उपस्थित बीएलओ पर्यवेक्षकों एवं पंचायत सचिवों के साथ बैठक की गई। इस दौ...