कटिहार, अगस्त 1 -- कटिहार। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष सघन अभियान चलाया। अभियान के क्रम में पुलिस ने विभिन्न मामले के 133 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि विभिन्न कांडों के 35 आरोपी, अजमानतीय वारंट के 24 आरोपी, जमानतीय वारंट के 74 आरोपी, शराब मामले के 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके आलवा आर्म्स एक्ट के तीन आरोपी, अहपरण कांड के एक आरोपी और धोखाधड़ी कांड के एक और पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। शराब मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पास से देशी व विदेशी शराब बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि विशेष वाहन चेकिंग अभियान के यातायात थाना के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों में यातायात के नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में 10 लाख 26हजार रुपये जुर्माना वसूली गई है।

हिंदी हिन्दुस्ता...