सोनभद्र, मार्च 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की। मांगे पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ सोनभद्र के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने कहा कि जिन कर्मचारियों का तीन वर्ष एवं पांच वर्ष की लगातार सेवा पूर्ण हो गई है, उन्हें लॉयल्टी बोनस दिया जाए। पिछले एक वर्ष से जनपद स्तर पर कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं की निस्तारण के संबंध में गठित सीआरसी की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयोजित की जाए। म्योरपुर ब्लॉक में कार्यरत एएनएम को पिछले एक वर्ष से मातृत्व अवकाश का पत्र मुख्य अधिकारी को देने के बावजूद पांच महीने...