बागेश्वर, जून 14 -- गरुड़। सिविल सोसायटी ने गरुड़ में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट व गायनी की नियुक्ति करने की मांग की है। इस संबंध में सोसायटी ने सीएम को ज्ञापन भेजा है। सिविल सोसायटी के अध्यक्ष व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डीके जोशी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। केंद्र सरकार की घोषणा को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर जिले के गरुड़ विकासखंड में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने गरुड़ विकासखंड के परी गांव का संयुक्त निरीक्षण कर 12 जुलाई, 2022 को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा उत्तराखंड शासन देहरादून को अपनी रिपोर्ट भेजी थी। मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित जमीन में 400 नाली जमीन ग्र...