गंगापार, दिसम्बर 10 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। सवर्ण आर्मी प्रयागराज के तत्वावधान में तहसील मेजा परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संगठन की ओर से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन यमुनापार के जिलाध्यक्ष आनंद द्विवेदी द्वारा सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्यतः तीन मांगें रखी गई, जिसमें सवर्ण आयोग के गठन, एससी-एसटी कानून में संशोधन अथवा सवर्ण समाज के लिए पृथक प्रावधान लागू करने का आग्रह और आरक्षण को आर्थिक आधार पर निर्धारित करने की मांग की। धरने में शामिल संगठन के लोगों ने सामाजिक समानता, न्याय और अवसरों की चर्चा करते हुए वर्तमान व्यवस्था पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन मेजा के पूर्व मंत्री दिनेश द्विवेदी, पूर्व बार मंत्री रामेश्वर तिवारी...