पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत, संवाददाता। केंद्र सरकर की नवउदारवादी कारपोरेटपरस्त, श्रमिक विरोधी चारों काली श्रम संहिताओं के खिलाफ एवं बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी और जन विरोधी नीतियों के विरोध में आम हड़ताल की गई। इस हड़ताल में श्रम संगठनों ने कार्य बहिष्कार और प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन सौंपे। एनई रेलवे मेंस कांग्रेस ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर रेलवे स्टेशन के बाहर कार्यालय पर एनई रेलवे मेंस कांग्रेस ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताते हुए ओपीएस की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। साथ ही चार श्रम कानूनों को रद्द करने, रेवले में प्रतिवर्ष दो फीसद पोस्ट सरेंडर के आदेश पर रोक लगाई जाए। ड्यूटी आठ घंटे कराओ और रिक्त पड़े पदें पर अविलंब बहाली करने की मांग करे हुए धरना प्रदश्र्न किया गया। इस दौरान पूर्वोत्...