सोनभद्र, जुलाई 8 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एनटीपीसी आवासीय परिसर क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर हार्डीकलचर (माली) व सुपरवाइजर का कार्य कर रहे बड़ी संख्या में श्रमिकों ने मंगलवार को टीएसी प्रबंधन व ठेकेदारों के मनमानी के विरोध में धरने पर बैठ गए। इसके बाद अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से धरना पर बैठे श्रमिक ईश्वर प्रसाद, रामरक्षा यादव, रामगोपाल गुप्ता, गंगाराम, रामवृक्ष, संपत सिंह, श्रीराम यादव, शिव नारायण, चवीनाथ, राजमती, सोनामती, शान्ति, शिवकुमारी, रामलाल, सीताराम, अरुण, त्रिलोकी, हरिश्चद, गुलाब चंद, रमेश, मोतीलाल आदि ने बताया कि समय से लिव आरवी, बोनस, वेतन नहीं दिया जा रहा है। आज कल कहकर एक वर्ष से श्रमिकों को परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि नियत तिथि पर हम सब का ...