पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पीलीभीत। सामुदायिक शौचालय केयर टेकर क्रांतिकारी मोर्चा अराजनैतिक के बैनर तले केयर टेकरों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद पांच सूत्रीय मांगपत्र डीएम को सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सौंपे ज्ञापन में केयर टेकरों का मानदेय प्रशासन द्वारा सीधे खाते में भेजा जाए, केयर टेकरों का मानदेय प्रतिमाह व समय से भेजा जाए, केयर टेकरों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाए, केयर टेकरों का वर्षों से रुका मानदेय खाते में भेजा जाए, केयर टेकरों का ईएसआई कार्ड व पीएफ काटा जाए आदि मांगें की गई। कलेक्ट्रेट परिसर में शौचालय केयर टेकरों ने प्रदर्शन कर मांगें निस्तारित किए जाने की मांग की है। केयर टेकरों का कहना है कि बकाया मानदेय अब तक प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ...