पीलीभीत, अगस्त 21 -- पीलीभीत। चयन बोर्ड अधिनियम की धारा की व्यवस्थाओं को पुन: बहाल किए जाने, पुरानी पेंशन की बहाली किए जाने समेत कई मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीआईओएस कार्यालय परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। डीआईओएस को 31 सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा और जिला मंत्री रश्मि यादव की मौजूदगी में माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों और शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना देकर अपनी मांगों को पुरजोर ढंग से उठाया। मांगों में सूबे के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 और 21 की व्यवस्थाओं को पुन: बहाल किए जाने, पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, वित्तविहीन स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समा...