औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष अभय पासवान के नेतृत्व में शनिवार को ज्ञापन सौंपा गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को यह ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि औरंगाबाद प्रखंड के वार्ड सदस्य एवं प्रखंड स्तरीय बैठक ब्लॉक मोड़ स्थित पृथ्वीराज चौहान सभागार में 5 अक्टूबर को आयोजित होगी। वार्ड सदस्यों की योजना में हो रही हकमारी, अनुरक्षण की बकाया राशि नहीं देने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की गई। सभी वार्ड सदस्यों से बैठक में शामिल होने की अपील की गई। इस अवसर पर बारुण प्रखंड के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष युगल किशोर सिंह, कुटुंबा के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, देव के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उप मुखिया शंकर साव, पिंटू सिंह, विकास सिंह, सुनील यादव, सचिन सिंह, महेंद्र प्रजापति, अजय यादव, जीतू मेह...