मेरठ, नवम्बर 16 -- सरधना। शनिवार को सरधना तहसील में लेखपालों ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी कर अपनी विभिन्न मांगों को बुलंद किया। लेखपालों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए जल्द समाधान की मांग की। लेखपालों ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर करीब नौ वर्षों से आवाज उठा रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसमें शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण करने, एसीपी विसंगति को दूर करने, मृतक आश्रित लेखपालों को पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन करने, स्टेशनरी भत्ता सौ से एक हजार रुपये करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता अनुमन्य करने, विशेष वेतन भत्ता सौ से ढाई हजार रुपये करने आदि मांग शामिल है...