गंगापार, नवम्बर 15 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मेजा के लेखपालों ने लेखपाल संघ के बैनरतले कार्य का बहिष्कार करते हुए, मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र तहसीलदार मेजा को सौपा। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे, तहसील अध्यक्ष धवल पांडेय ने कहाकि लेखपाल सहित राजस्वकर्मियों के साथ शासन व विभागीय अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। लेखपाल संवर्ग को राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार के पद पर पर्याप्त प्रतिनिधित्व उपलब्ध कराने के लिए, शासन स्तर पर सचिव राजस्व की अध्यक्षता में गठित काडर रिव्यू समिति द्वारा सर्व सम्मति से उत्तराखण्ड संग्रह राजस्व निरीक्षक व संगह नायब तहसीलदार नियमावली वर्ष 2019 की तरह उत्तर प्रदेश में भी राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के पदों का कार्यात्मक संभाजन कर नियमावली संशोधन के लिए परिषद स्तर पर समिति गठित कर विचार कर...