घाटशिला, दिसम्बर 12 -- मुसाबनी। झारखंड खान मजदूर यूनियन के केदाडीह माइंस के अध्यक्ष जितेन सोरेन के नेतृत्व में यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल ठेका कंपनी एसके खेतान इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के एच आर के के गुप्ता से माइंस कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा। यूनियन द्वारा सौपे गये मांग पत्र में ठेका कंपनी प्रबंधन से मजदूरों को ईएल, एम एल, सीएल देने, मजदूर दिवस 1 मई, झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर एवं स्थानीय त्यौहार रक्षाबंधन, सोहराय में सार्वजनिक अवकाश देने, सालाना वेतन वृद्धि करने, किसी मजदूर की दुर्घटना एवं बीमारी से मृत्यु होने पर मुआवजा एवं आश्रित को नौकरी देने, श्राद्ध कर्म में 20000 का सहयोग राशि प्रदान करने, मजदूरो के लिए कैंटीन, शुद्ध पेयजल, रेस्ट रूम,शौचालय की व्यवस्था करने, सरफेस में काम करने वाले मजदूरों को ईएस आई देने, रात्रि...