गोपालगंज, जनवरी 28 -- प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को भाकपा माले के नेताओं ने किया धरना-प्रदर्शन 72 हजार रुपए तक का आय प्रमाण पत्र बनाने काम शुरू नहीं होने तक देंगे धरना भोरे, एक संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार से प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। 72 हजार रुपए से नीचे का आय प्रमाण पत्र बनाने और भूमिहीनों को पांच - पांच डिसमिल जमीन देने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। पार्टी के जिला कमिटी सदस्य सुभाष पटेल ने कहा कि मांगों को लेकर चार माह पहले सीओ को आवेदन दिया गया था। कई बार एसडीओ से भी बात हुई, मगर आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। मजबूरन अनिश्चितकालीन धरना की शुरूआत की गयी है। जब तक 72 हजार रुपए तक का आय प्रमाण पत्र बनाने काम शुरू नहीं होगा तब तक धरना का कार्यक्रम जारी रहेगा। पार्टी ...