रामगढ़, अक्टूबर 5 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। भुईयाडीह और बदगांव के ग्रामीणों की बैठक रविवार को भुईयाडीह यादव होटल के समीप अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से कई मांगो पर आपसी सहमती बनाई गई। जिसमें भुईयाडीह में कंपनी के चल रहे निर्माण कार्य में भुईयाडीह और बदगांव के लोगों को 75%ṇभागीदारी, गांव के महिला और पुरुषों को एसआईएस सिक्योरिटी में 25% भागीदारी, भगवान कंस्ट्रक्शन में चलाए जा रहे पोकलोन, हाइवा ड्राईवर में बहाली, बालाजी कंस्ट्रक्शन में भुइयाडीह और बदगांव के मजदूरों की बहाली, भुइयाडीह के मजदूरों की पूर्व में हुए अधूरे मेडिकल और ट्रेनिंग को पूरा करने, नए लोगों को मेडिकल और ट्रेनिंग करवाकर काम में शामिल करने की मांग रखी गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि रैयत विस्थापित ग्रामीणों की अनदेखी की...