पीलीभीत, मार्च 2 -- विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर ट्रैक्टर मार्च निकाला और जोरदार नारेबाजी की गई। ट्रैक्टर मार्च मंडी समिति के कृषक विश्राम गृह से कलेक्ट्रेट तक निकाला गया। आंदोलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि पूर्व में दिए हुए किसी ज्ञापन पर सुचारू रूप से कार्रवाई नहीं हो रही है। आज मजबूर होकर भारतीय किसान यूनियन भानु ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहा है। अगर किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाली समय में जनपद प्रशासन को भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जनपद के समस्त सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर धोखा हो रहा है, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ग्राम बकैनिया दीक्षित में अस्पताल, विद्यालय, अंत्येष्टि स्थल की स...