पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने कलैक्ट्रेट कार्यालय में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बच्चों की शिक्षा को लेकर और किसानों के मुद्दे समेत दस सूत्रीय मांगे ज्ञापन में शामिल की गई। ज्ञापन में कहा गया कि किसानों को सोसाइटी पर यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे परेशानी हो रही है। प्राइवेट यूरिया, जिंक, नैनो यूरिया दी जा रही हैं, जो किसान लेने में असमर्थ हैं। गेहूं सीड के नाम पर कंपनियों द्वारा अवैध भंडारण किया गया है। गेहूं बीज भरते समय अधिकारी टैग देते हैं। उसका वहां रहना अनिवार्य है। पीलीभीत-माघोटांडा मार्ग का सात किमी का रोड छह महीने से टूटा पड़ा हुआ है। उसे पूरा कराया जाना चाहिए। टूटी पुलिया जल्द बनवाई जाए। पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग नहर पर डगा, खटीम मार्ग की मरम्मत क...