पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने ललौरीखेड़ा ब्लाक में प्रदर्शन कर विरोध जताया। भाकियू जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह की अध्यक्षता में ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर ब्लाक में प्रदर्शन किया गया। मुख्य मुद्दा भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। जिला सचिव कपिल यादव ने कहा कि किसानों की काफी समस्याएं है। क्षेत्र के अलियापुर गांव में ग्राम सचिव ने किसानों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखने का काम किया है। महिला सचिव होने का नाजायज फायदा उठा रही है, जो कि किसानों के बीच में इनका रवैया ठीक नहीं है। ग्राम प्रधान की मिलीभगत से लाखों की धनउगाही के आरोप लगाए। सदर तहसील अध्यक्ष रेशमा वर्मा ने कहा कि आवारा जानवरों को नियंत्रण कर खेतों में खड़ी फसल को बचाने की दिशा...