चंदौली, जून 13 -- सकलडीहा,हिन्दुस्तान संवाद। विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले सहित विभिन्न संगठन की ओर से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना सकलडीहा तहसील पर गुरुवार को भी जारी रहा। भाकपा माले के सदस्य और पदाधिकारी बीते तीन दिन से 23 सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। चेताया कि समस्या का निस्तारण नहीं होने पर आमरण अनशन किया जायेगा। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील क्षेत्र की जनहित से जुड़ी 23 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी है। इसके बाद भी तहसील प्रशासन की ओर से एसी कमरा छोड़कर समस्या का निस्तारण के लिये टीम तक गठित नहीं किया गया। बलारपुर और नरौली गांव में आंवटन प्रक्रिया होने के बाद भी लाभार्थियों को जमीन मुहैया नही हो पाया। चहनिया की 50 बेड का हास्पिटल शुरू नहीं हो पाया। सकलडीहा कस्बा में अवैध अतिक्रमण और गंदा नाला और ...