कोडरमा, मार्च 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । भाकपा माले कटिया पंचायत के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। ‌अध्यक्षता प्रखंड कमेटी सदस्य शंभू नाथ वर्मा व संचालन मुंना यादव ने किया। धरना को संबोधित करते हुए शंभू नाथ वर्मा ने कहा मंईया सम्मान के लाभुक महिलाओं के बैंक अकाउंट में राशि नहीं आने के कारण महिलाएं परेशान हैं। प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान हो रही है जिसका समाधान अभिलंब किया जाए। वहीं माले नेता मुन्ना यादव ने कहा जब से बीडीओ गौतम कुमार आए हैं, तब से प्रखंड के सभी विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जब यह अंचल अधिकारी के प्रभार में थे जमीन ऑनलाइन और दाखिल खारिज के नाम पर बड़े पैमाने पर वसूली किया गया। उन्होंने उनके कार्यकाल की जांच की मांग की। जिला सचि...