पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। रबी सीजन के लिए फास्फेटिक खादें उपलब्ध कराए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज किया। मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव लाल बहादुर कोली के निर्देशन में जन समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया गया। भाकपा कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आने वाले रबी सीजन में फास्फेटिक खादें व यूरिया की पर्याप्त उपलब्ध की जाए। भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए। मनरेगा मजदूर व खेतिहार मजदूर को दो सौ दिन काम की गारंटी दी जाए। दैनिक मजदूरी चार सौ रुपये की जाए। गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 500 रुपये किया जा...