बांका, अगस्त 7 -- बांका, एक संवाददाता। बुधवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के विशेष शाखा की बैठक अध्यक्ष अजय चौहान की अध्यक्षता में सदर अस्पताल बांका के प्रांगण में संपन्न किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि, सरकार मनमाने ढंग से ए एन एम, जी एन एम, लिपिक, फार्मासिस्ट सहित कई संवार्गों को राज्य स्तरीय संवर्ग घोषित किया है। जिस वजह से 30 दिनों से अधिक अर्जितवकाश, मातृत्व अवकाश की स्वीकृति निदेशालय स्तर से किये जाने सम्बन्धी आदेश निर्गत किया गया है। जिससे भविष्य में कर्मचारियों को मानसिक, आर्थिक व शारीरिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसी सम्बन्ध में संघ के राज्य कार्यकारिणी के निर्देश पर जिले के सभी तृतीय वर्ग के कर्मियों द्वारा जिला स्तरीय संवर्ग घोषित करने, अर्जितावकाश, मातृत्व अवकाश, शिशु देखभाल ...