दुमका, नवम्बर 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य किसान सभा व आदिवासी अधिकार मंच के बैनर तले बन्दोवस्त कार्यालय दुमका परिसर में गुरुवार को कॉ0 एहतेशाम अहमद (राज्य संयुक्त सचिव एआईकेएस) के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर किसान सभा के जिला सचिव सनातन देहरी, पीटर हेंब्रम, आदिवासी अधिकार मंच के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष हेंब्रम, जिला सचिव देवी सिंह पहाड़िया तथा किसान सभा के जिलाध्यक्ष भागवत राय सहित अन्य ने अपनी समस्याएं रखी। आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं ने बन्दोवस्त कार्यालय दुमका में पिछले कई वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, जमीन का पर्चा निर्गत करने, बिना विलंब सत्यापित कॉपी उपलब्ध कराने, दुमका जिला अंतर्गत तमाम शिविर न्यायालयों की सुनवाई जिला मुख्यालय में करने तथा रैयतों की अन्यान्य समस्याओं पर...