हाजीपुर, अगस्त 25 -- भगवानपुर। सं.सू. प्रखंड अंतर्गत हरिवंशपुर बांथु पंचायत के वार्ड नंबर 03 महादलित टोला स्थित विद्यालय का स्थानांतरण रद्द करने, सैदपुर बिजली हाट को अतिक्रमण से मुक्त कराने आदि मांगों को लेकर लोगों ने प्रखंड परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। वैशाली जिले के नागरिक विकास परिषद के बैनर तले आयोजित धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने किया। लोगों का कहना था कि उक्त पंचायत के महादलित टोला स्थित सरकारी विद्यालय वर्षों से चल रहा है। स्कूल में अधिकांश बच्चे महादलित टोला परिवार के पढते हैं, लेकिन कुछ महीने पहले शिक्षा विभाग ने उक्त स्कूल का समायोजन दो किलोमीटर दूर स्थित मध्य विद्यालय हरिवंशपुर कर दिया। जिसके कारण यहां के छोटे- छोटे बच्चे को वहां पढ़ने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। बहुत से बच्...