गोपालगंज, जनवरी 1 -- मांझागढ़ । एक संवाददाताआठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। विदित हो कि प्रखंड के लगभग 108 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के हड़ताल पर जाने से गरीबों को मुफ्त में मिलने वाली राशन का वितरण नहीं हो रहा है। यद्यपि इस संबंध में पीडीएस दुकानदारों ने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें सिर्फ 90 रुपए प्रति क्वींटल की दर से कमिशन दिया जाता है। जिससे हम लोगो को मजदूरी भी नहीं निकलता है। दुकानदारों ने कहा कि एक सफाई कर्मी से भी कम मजदूरी पीडीएस दुकानदारों को मिलता है। जिसको लेकर हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। दुकानदारों ने बताया कि उनकी मुख्य मांग है कि सरकार उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दे तथा उनकी मासिक आय 30 हजार रुपये करने के साथ अनुकंपा का लाभ पूर्व कि भांति दिया ...