गढ़वा, फरवरी 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। धर्म रक्षा वाहिनी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को मांगपत्र सौंपा। सौंपे गए मांगपत्र में गौवंशीय पशुओं की तस्करी पर रोक लगाने, प्रतिबंधित मांस की बिक्री पर रोज लगाने की मांग की गई। एसडीओ ने मांगों पर कानून सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने गढवा शहरी क्षेत्र में चौक चौराहों, बस स्टैंड, विद्यालयों के नजदीक व सब्जी बाजार में संचालित हो रहे मीट, मुर्गा, मछली, मांस, अंडा के दुकानों को बंद करने की मांग की। उक्त दुकानों को भीड़ वाले इलाके से दूर बाजार बनाकर स्थानांतरित करने की मांग की। वहीं कहा गया कि श्री कृष्ण गौशाला की रैयती भूमि पर नगर परिषद की ओर से पुलिस बल का प्रयोग कर अवैध तरीके से जबरन बस स्टैंड और मार्केट कोम्प्लेक्स का निर्माण कर लिया गया है। ...