मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- बंदरा, एक संवाददाता। रतवारा-ढोली में बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण व अन्य मांगों को लेकर आमरण-अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। राजद के कई वरीय नेता और एसडीएम अनशन तुड़वाने पहुंचे, लेकिन अनशनकारी डटे रहे। राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि वर्तमान सरकार में विपक्ष के विधायकों के साथ विकास योजनाओं की स्वीकृति देने में भेदभाव हो रहा है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि उक्त पुल की स्वीकृति दिलाने का प्रयास करेंगे। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोला यादव ने कहा कि सरकार बनने के दो महीने के अंदर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। आश्वासन के बाद विधायक निरंजन राय, बबलू यादव, नरेश शर्मा आदि ने अनशन तोड़ दिया, लेकिन कुछ अनशनकारियों ने बात नहीं मानी। इस पर विधायक नाराज हो गए। वे लोग नेता प्रतिपक्ष तेजस...