दुमका, अप्रैल 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखण्ड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ ने पुराना समाहरणालय के परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाली। संघ के संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि सरकार सहिया कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही है। मुख्य मांगें में संघ ने सरकार से घोषणा किया हुआ मानदेय लागू करने की मांग की है। संघ ने समान काम के लिए समान मानदेय 18000 रुपये देने की मांग की है। संघ ने घोषणा किया हुआ स्कूटी और मोबाइल देने की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे। संघ के सदस्य विजय कुमार दास ने कहा कि सरकार को सहिया कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए और जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...