गंगापार, नवम्बर 4 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को बारा तहसील के उचित दर के विक्रेताओं (कोटेदारों) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम बारा को सात सूत्रीय एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कई माह से लाभांश नहीं मिला है, इससे त्योहारों में परेशानी तो हुई ही बच्चों की शुल्क आदि नहीं जमा हो पाई है। कोरोना काल के पूर्व विपणन केंद्रों पर जूट की बोरी जमा किया गया था किन्तु उसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। कोरोना काल में खाद्यान्न का नकद भुगतान कर निःशुल्क वितरण किया गया था किन्तु न तो खाद्यान्न के मूल्य का भुगतान किया गया न ही भाड़ा, पल्लेदारी आदि का। पात्र लंबित कार्ड्स बनाए जाएं और नए कार्ड्स बनवाया जाय। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने ज्ञापन की समस्यायों का समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर आशुतोष त्रिपाठी, अजय कुमार, सुमन सिं...