खगडि़या, सितम्बर 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर की भेदभावपूर्ण नीतियों के विरूद्ध केवीके कर्मचारियों ने मंगलवार को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत कलमबंद हड़ताल किया। इस दौरान केवीके प्रमुख ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के तहत सभी केवीके कर्मचारियों ने कलमबंद हड़ताल किया। कहा कि जिसका समर्थन 21 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी किया है। अन्य राज्यों में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अधिनस्थ केवीके के अनुरूप सामन वेतनमान, पदोन्नति, समान पदोन्नति, आयु एवं सेवानिवृति लाभ जैसे पेंशन, ग्रेच्युटि मिल रहा है। उच्चस्तरीय समिति के सिफारियों के अनुरूप वन नेशन, वन केवीके, वन पॉलिसी का कार्यान्वयन एवं आईसीएआर अपने अधीनस्थ संचालित नौ प्रतिशत केवीके को सेवा शर्तों ...