पलामू, अप्रैल 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिल कृषक मित्र संघ ने बुधवार को छह सूत्री मांगों को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। जिला कृषि पदाधिकारी के घेराव सह प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कृषक मित्र संघ के जिला अध्यक्ष रंजन दुबे ने कहा कि प्रदर्शन कार्यक्रम छह प्रमुख मांगों के लिए किया गया है। कृषक मित्रों ने बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान 15 दिन में करने, कृषक मित्रों को आईडी कार्ड बनाना, कृषक पाठशाला एवं कृषक गोष्ठी ग्राम स्तर पर संचालित करने, कृषि विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं में कृषक मित्रों की भूमिका सुनिश्चित करने, अतिरिक्त काम के बदले अतिरिक्त मजदूरी का भुगतान करने आदि मांग की है। उन्होंने कहा कि जिले में कृषि विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मिट्टी जांच, खाद बीज वितरण, श्रीविधि से खेती...