शामली, अगस्त 5 -- किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों के सहारनपुर मुख्यमंत्री के दौरे में जाकर ज्ञापन देने के आहवान कि बाद जिला प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को नजरबंद किए रखा। उनहोने क्षेत्र के ग्राम चंद्रेनामाल में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सदर को सौंपा। सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने सहारनपुर जा रहे किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने प्रशासन ने आश्वासन के बाद रोक लिया। संगठन के पदाधिकारियों ने गांव चन्दैनामाल स्थित जिला अध्यक्ष ठाकुर लाखन सिंह के आवास पर पहुंच कर एसडीम विनय भदोरिया ने ज्ञापन दिया। जिसें उन्होने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान शीघ्र कराने, किसानों को यूरिया व डीएपी समय पर व उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने, खाद के साथ अन्य उत्पादन न दिए जाने, फसल नष्ट कर रहे आवारा गौवंश व नीलगायों से निजात दिलाने, गांवों...