बागपत, नवम्बर 3 -- जिला किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने किसानों के गन्ना भुगतान, मूल्य वृद्धि और खाद की कमी सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ओमबीर सिंह तोमर ने कहा कि पिछले वर्ष के गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, जिससे किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, गन्ना मिलों का पेराई सत्र देरी से शुरू होने के कारण भी किसानों को आगामी फसलों की बुवाई में कठिनाई हो रही है। किसानों को समय पर खाद भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसान कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-...