मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुशहरी, हिसं। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा मुशहरी इकाई की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि एक तरफ सभी जिलों में प्रशासन गरीबों को उजाड़ने में लगा है। दूसरी तरफ पर्चाधारियों को पर्चा की जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है। गोशाला की भूमि पर बसे भूमिहीनों को अंचल प्रशासन द्वारा पर्चा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर बसे भूमिहीनों को बासगीत, बंदोबस्ती पर्चा नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन होगा। पार्टी की प्रमुख मांगों में चार श्रम कोड को रद्द करने, पूर्व से बने मनरेगा कानून को ही लागू करने, संसद में लाए गए नए कानून वीबी जीराम जी कानून को रद्द करने शामिल हैं। इस मौके पर सीपीआईएमएल नेता सह मुखिया उदय चौधरी, परशुरा...