पीलीभीत, अप्रैल 27 -- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक मई को शिक्षक कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दयाशंकर और जिला मंत्री उमेश गंगवार ने संयुक्त रूप से यह जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से शिक्षकों की कई मांगे लंबित हैं, जिन पर विचार न करके लटकाया भटकाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन,भीषण गर्मी में समय पूर्व की भांति सात से बारह किया जाए। चयन वेतनमान एवं प्रोन्नति वेतनमान समय से लगे। पारस्परिक स्थानांतरण में सरलता होनी चाहिए। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सभी जनपदों के करने, चयन वेतनमान एवं प्रोन्नति वेतनमान मानव सम्पदा पोर्टल पर विकल्प दिया जाने, जिन शिक्षकों का बीमा बन्द...