मुंगेर, फरवरी 21 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। भारतीय जीवन बीमा निगम में कर्मचारी संगठन ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मी गुरुवार को एक घंटा के लिए हड़ताल पर रहे। कर्मियों ने 12.30 बजे से 1.30 बजे तक कार्य का बहिष्कार किया। यह हड़ताल कर्मियों की बहाली तथा संगठन की रिकॉग्निशन ,एफडीआई आदि मुद्दों को लेकर था। हड़ताल में शामिल मुंगेर ब्रांच के सचिव दिनेश कुमार, अध्यक्ष प्रदीप कुमार,उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार ,संयुक्त सचिव आलोक कुमार,भावना कुमारी, कोषाध्यक्ष किसलय सिसोदिया, संगठन सचिव आशुतोष कुमार आदि सम्मिलित रूप से कहा कि मौजूदा सरकार एवं एलआईसी प्रबंधक की नीतियों की वजह से देश का सबसे मजबूत पीएसयू भारतीय जीवन बीमा निगम कमजोर हो रहा है जिससे बीमा कर्मियों एवं पॉलिसी धारक सहित देश की अर्थव्यवस...