शामली, नवम्बर 16 -- चौसाना। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा तहसील ऊन ने शनिवार को अपनी लम्बित मांगों को लेकर तेज नाराज़गी जताई। संघ के आह्वान पर लेखपाल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील परिसर में एकत्र हुए और सरकारी कार्यों का बहिष्कार कर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित आठ सूत्रीय मांगपत्र तहसील समाधान दिवस में सीडीओ को ऊन तहसील परिसर में सौंपा गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र के सभी लेखपाल कार्य बहिष्कार कर ऊन तहसील में एकत्रित हुए और धरना दिया। सीडीओ को सौंपे गए ज्ञापन में लेखपालों का कहना है कि बीते नौ वर्षों से लगातार उठाए जा रहे मुद्दों पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे संवर्ग में गहरा असंतोष है। लेखपालों के प्रारम्भिक वेतनमान को तकनीकी संवर्ग के अनुरूप लेवल-5 करने, रा...