खगडि़या, मई 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से पांच दिवसीय हड़ताल आशा ने शुरु कर दिया है। इधर हड़ताल के पहले दिन काफी संख्या में आशा कार्यकत्र्ता एकजुट होकर सदर अस्पताल पहुंची और जमकर सरकार विरोधी व अस्पताल प्रशासन विरोधी नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे लोग अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। अगर उनलोगों की मांगों को पूरी नहीं की गई तो वे लोग अपने पांच दिवसीय हड़ताल के बाद चरणबद्ध तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। आशा कार्यकर्ता संघ के जिला सचिव कविता कुमारी ने बताया कि उनलोगों की मांग है कि सरकारी मानदेय 21 हजार रुपए लागू किया जाए। कहा कि आशा व आशा फेसिलेटर को 21 हजार का मानदेय हर हाल मे सरकार को देना होगा। नहीं तो उनलोगों का विरोध जारी रहेगा। साथ ही कहा कि अगर उनलोगों की मांगें पूरी नहीं हुई तो वे लोग आने वा...