मुजफ्फरपुर, मई 23 -- औराई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को आशा ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। नीलम देवी ने बताया कि मांगें पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। धरनास्थल पर पहुंचे माले नेता आफताब आलम ने आशा की मांगों को जायज ठहराया है। मांगों में ठेका व्यवस्था बंद करने, प्रोत्साहन राशि के बदले वेतन देने, सेवा 65 वर्ष करने और पेंशन शामिल है। इस मौके पर रंभा देवी, रानी कुमारी, पुनीता कुमारी, मीरा कुमारी, संगीता कुमारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...