कन्नौज, जनवरी 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। शहर के 50 शैय्या मैटरनिटी विंग (महिला) अस्पताल परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर आशाओं को पिछले कई दिनों से धरना- प्रदर्शन चल है। अब आशाओं ने शीघ्र मांगें पूरी न होने पर भूख हड़ताल किए जाने की भी चेतावनी दी है। 50 शैय्या मैटरनिटी विंग (महिला) अस्पताल परिसर में पिछले दिनों आशाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कोल्डचेन में ताला जड़ दिया। तब क्षेत्रीय विधायक व उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर लगभग तीन दिन बाद कोल्डचैन का आशाओं ने ताला खोला था, लेकिन आश्वासन के बाद भी अभी तक आशाओं की मांगें पूरी नहीं हो सकी है, जिसके चलते अभी उनका धरना -प्रदर्शन जारी है। आशाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुई, तो वह लोग भूख हड़ताल करने को लेकर मजबूर होंगी। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष बीना चौहान, सरस्...