पीलीभीत, जून 15 -- गन्ना राज्यमंत्री के जिला प्रतिनिधि व्यापारियों के साथ लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता से भेंट कर मार्ग निर्माण शुरू कराने की मांग की है। इस बाबत अधिशासी अभियंता को मांगपत्र सौंपा गया। प्रत्येक गांव तक विकास पहुंचे और बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी को लेकर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के निर्देश पर जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने जिले भर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश चौधरी से भेंट की और उनसे जिले के कई ग्रामों के प्रधानों के साथ विकास पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को मझोला के ग्राम भिंडारा और गिधौर को जोड़ने वाली 40 वर्षों से प्रतीक्षित मार्ग का निर्माण शुरू करवाने, मझोला-दियुनीडाम मार्ग का चौड़ीकरण और पुर्ननिर्माण शुरू करवाने, मझोला-खिरका-बह...