नोएडा, मई 29 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर किसान संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने गुरुवार को दस फीसदी भूखंड समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। किसान संघर्ष समिति के नेता डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि लंबे समय से किसान दस फीसदी भूखंड देने, नए जमीन अधिग्रहण कानून को लागू कराने, आबादी के मामले निस्तारित करने और भूमिहीन किसानों को भी भूखंड देने समेत मांगों को लेकर लंबे समय से किसान आंदोलन करते रहे हैं। आंदोलन होने के बाद भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता हुई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। रूपेश वर्मा ने कहा कि भूमि देने के बाद जिले के किसान भूखंड के लिए भटक रहे हैं। कई वर्ष बीते जाने के बावजूद न तो किसानों को मुआवजा ही वितरित हुआ है और न ही उन्हें आबादी भूखंड का आवंटन किया गया है। किसानों ने चेतावनी...